आगंतुक गणना

4518944

देखिये पेज आगंतुकों

महात्मा गाँधी की 150वी जयंती समारोह

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों, तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने महात्मा गाँधी की 150वी जयंती को दिनांक 02.10.2018 को बड़ी धूम-धाम से मनाया। इस समारोह में कनार गांव के राजकीय जूनियर हाईस्कूल के 50 बच्चो एवं उनके अध्यापको ने भी हिस्सा लिया । इस अवसर पर श्री कैलाश जी एवं उनकी टीम ने रामधुन और गाँधी जी के अन्य प्रियभजनो का भजन के द्वारा गायन किया। राजकीय जूनियर हाईस्कूल के बच्चो ने गाँधी जी के ऊपर लिखी अपनी कविताओं और गीतों का पाठ किया। डॉ. एस.के. शुक्ला प्रधान वैज्ञानिक ने गाँधी जी के जीवन सम्बन्धी घटनाओ का उल्लेख किया एवं उन पर रचित स्वरचित कविता का पाठ किया। तत्पश्चात डॉ. नीलिमा गर्ग, प्रभागाध्यक्ष, पीएचएम एवं अध्यक्ष संस्थान स्वच्छता समिति ने स्वच्छता पखवारे के दौरान संस्थान की स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियों की फिल्म का प्रदर्शन किया। संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन ने गाँधी जी की जीवन दर्शन - सत्य, अहिंसा, स्व-अनुशासन, सकारात्मकता, आदि का संदर्भ लेते हुए संस्थान के सभी सदस्यों को जीवन में स्वच्छता अपनाने का सन्देश दिया। डॉ. एस.के. शुक्ला द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।